‘आपके बिना जीना आसान नहीं’: शूजित सरकार ने इरफान को किया याद

‘आपके बिना जीना आसान नहीं’: शूजित सरकार ने इरफान को किया याद

  •  
  • Publish Date - April 29, 2025 / 05:29 PM IST,
    Updated On - April 29, 2025 / 05:29 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने अपने करीबी दोस्त और अभिनेता इरफान खान की पांचवीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और अध्यात्म तथा विज्ञान के बारे में दोनों के बीच हुई बातचीत के संबंध में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट किया।

भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक इरफान का 54 साल की उम्र में 29 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था। वह कैंसर से पीड़ित थे।

सरकार और खान ने केवल एक ही फिल्म ‘‘पीकू’’ में साथ काम किया था, हालांकि दोनों बहुत करीबी दोस्त थे।

फिल्म ‘‘पीकू’’ नौ मई को पुन: सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

सरकार ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें खान की कमी महसूस होती है और अभिनेता के परिवार के साथ उनके करीबी संबंध हैं।

फिल्म निर्देशक ने कहा, ‘‘दोस्त, मैं जानता हूं कि आप जहां भी होंगे, ठीक होंगे और शायद आपने वहां कई नये दोस्त बनाए होंगे। मुझे यकीन है कि लोग आपके दीवाने हो गए होंगे, जैसे हम सभी हैं। यहां, मैं ठीक हूं। लेकिन इरफ़ान एक बात है जो शायद आपको पता नहीं हो कि यहां लोग आपको कितना प्यार करते हैं और आपकी कितनी याद आती है। आप हैरान होंगे।’’

सरकार ने कहा कि उन्हें उनके साथ ‘‘झाल-मुरी’’ पर चर्चा और हंसी-मजाक की याद आती है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन पलों को संजोकर रखता हूं। जब आप लंदन में थे तो आपको याद है कि हमने अध्यात्म और विज्ञान के बारे में कितनी लंबी बातचीत की थी? मेरे पास आपकी सुझाई गई किताबें हैं, और मैं अक्सर जीवन और मृत्यु पर हमारी चर्चाओं के बारे में सोचता हूं। आपकी मुस्कान और आपकी रहस्यमयी आंखें मेरी यादों में हैं। आपके बिना हर दिन जीना आसान नहीं है; एक बहुत बड़ा खालीपन है।’’

भाषा

प्रीति अविनाश

अविनाश