Jagdeep Dhankhar Pension || Image- IBC24 News File
Jagdeep Dhankhar Pension: नई दिल्ली: इसी महीने की शुरुआत में स्वास्थ्यगत कारणों से इस्तीफा देने वाले पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेंशन राशि के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किया है।
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान विधानसभा में सदस्य यानी विधायक रह चुके है। फिलहाल राजस्थान में पूर्व विधायकों को हर महीने 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिया जाता है। नियमावली के अनुसार ताड़ी पूर्व विधायक की उम्र 70 साल से अधिक है तो उन्हें 20% और 80 साल की उम्र में 30% अतिरिक्त पेंशन हासिल होती है। धनखड़ की उम्र इस वक़्त 74 साल हैं। नियमानुसार उन्हें 20% अतिरिक्त पेंशन के साथ करीब 42 हजार रुपये हर महीने उनके खातों में जमा होगी।
Jagdeep Dhankhar Pension: बात जगदीप धनखड़ के सियासी जीवन की करें तो तो वह आखिर बार देश के उप राष्ट्रपति के पद पर रहें। वे 1989 से 1991 तक झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से जनता दल के सांसद रह चुके है। 1993 में वे कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और 2022 से 2025 तक भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
Former VP Jagdeep Dhankhar has applied for a ₹42,000/month MLA pension from the Rajasthan Assembly on top of his existing ex-VP benefits.
India’s multi-tiered pension for dual office-holders raises questions about equity and public cost.
What’s your view? pic.twitter.com/xVwHVI8rMo— Bharat Decoder (@BharatDecoder) August 30, 2025