Jagdeep Dhankhar Pension: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया पेंशन के लिए आवदेन.. जानें हर महीने कितने रुपये आएंगे खातें में

बात जगदीप धनखड़ के सियासी जीवन की करें तो तो वह आखिर बार देश के उप राष्ट्रपति के पद पर रहें। वे 1989 से 1991 तक झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से जनता दल के सांसद रह चुके है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 11:42 AM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 11:42 AM IST

Jagdeep Dhankhar Pension || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • धनखड़ ने राजस्थान विधानसभा में पेंशन का आवेदन दिया
  • उम्र अनुसार मिलेगी 20% अतिरिक्त पेंशन
  • हर माह करीब 42 हजार रुपये की पेंशन तय

Jagdeep Dhankhar Pension: नई दिल्ली: इसी महीने की शुरुआत में स्वास्थ्यगत कारणों से इस्तीफा देने वाले पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेंशन राशि के लिए आवेदन किया है। यह आवेदन उन्होंने राजस्थान विधानसभा में प्रस्तुत किया है।

READ MORE: Jammu Landslide Today: फिर से लैंडस्लाइड की घटना.. एक ही परिवार के 7 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

Jagdeep Dhankhar को कितना पेंशन?

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान विधानसभा में सदस्य यानी विधायक रह चुके है। फिलहाल राजस्थान में पूर्व विधायकों को हर महीने 35 हजार रुपये पेंशन के तौर पर दिया जाता है। नियमावली के अनुसार ताड़ी पूर्व विधायक की उम्र 70 साल से अधिक है तो उन्हें 20% और 80 साल की उम्र में 30% अतिरिक्त पेंशन हासिल होती है। धनखड़ की उम्र इस वक़्त 74 साल हैं। नियमानुसार उन्हें 20% अतिरिक्त पेंशन के साथ करीब 42 हजार रुपये हर महीने उनके खातों में जमा होगी।

READ ALSO: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jagdeep Dhankhar का राजनीतिक जीवन

Jagdeep Dhankhar Pension: बात जगदीप धनखड़ के सियासी जीवन की करें तो तो वह आखिर बार देश के उप राष्ट्रपति के पद पर रहें। वे 1989 से 1991 तक झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से जनता दल के सांसद रह चुके है। 1993 में वे कांग्रेस के टिकट पर किशनगढ़ से विधायक निर्वाचित हुए थे। 2019 से 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और 2022 से 2025 तक भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

प्रश्न 1: जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए आवेदन कहां किया है?

उत्तर: उन्होंने राजस्थान विधानसभा में पूर्व विधायक के रूप में पेंशन के लिए आवेदन किया है।

प्रश्न 2: उन्हें हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी?

उत्तर: उम्र के आधार पर लगभग ₹42,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी।

प्रश्न 3: उनकी राजनीतिक पृष्ठभूमि क्या रही है?

उत्तर: वे पूर्व उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, सांसद और विधायक रह चुके हैं।