Jaipur Bribery Case: मेडिकल कॉलेज का HOD मनीष अग्रवाल एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार.. ACB ने दबोचने के लिए इस तरीके से बुना जाल

एसपी बी. आदित्य ने कहा, "पुलिस की छापेमारी के दौरान एमडी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। उस फैक्ट्री में एमडी बनाने वाले व्यक्ति का नाम जमशेद था, जिस पर 25000 रुपये का इनाम था।"

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 08:09 AM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 08:26 AM IST

Jaipur Bribery Case || Image- Knocksense image file

HIGHLIGHTS
  • SMS कॉलेज HOD मनीष अग्रवाल रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • एक लाख की रिश्वत में ACB का ट्रैप
  • 12 लाख के बिल क्लियरेंस के लिए रिश्वत मांगी

Jaipur Bribery Case: जयपुर: राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख और एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मनीष अग्रवाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि, शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि वह न्यूरोसर्जरी में इस्तेमाल होने वाली ब्रेन कॉइल की सप्लाई करता है और उसके पास 12 लाख रुपये के बिल पेंडिंग हैं। डॉ. अग्रवाल ने इन बिलों के क्लियरेंस के लिए रिश्वत की डिमांड की थी।

जाल बिछाकर किया गया गिरफ्तार

Jaipur Bribery Case: गुरुवार को एएनआई से बात करते हुए एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया, “शिकायतकर्ता कल डीजी के सामने पेश हुआ था। उसने बताया कि वह न्यूरोसर्जरी विभाग (एसएमएस मेडिकल कॉलेज के) को ब्रेन कॉइल की आपूर्ति करता है। उसके पास कुल 12 लाख रुपये के बिल लंबित हैं। न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष अग्रवाल बिल पास करने के लिए उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा, “हमने तुरंत मांग की पुष्टि की और इसकी सत्यता की पुष्टि की। इसलिए, आज हमने जाल बिछाया। हमने उनके क्लिनिक के बाहर एक हेड कांस्टेबल को तैनात किया। जैसे ही एक मरीज के साथ पैसे का लेन-देन हुआ, हेड कांस्टेबल अंदर गया और डॉक्टर को पकड़ लिया।”

शिकायत की पुष्टि के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर इकाई ने उप महानिरीक्षक अनिल कयाल के नेतृत्व में जयपुर के वसुंधरा कॉलोनी स्थित डॉ. मनीष अग्रवाल के आवास पर ट्रैप लगाया। डॉ. अग्रवाल को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी।

प्रतापगढ़ में एमडी ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

Jaipur Bribery Case: पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि इससे पहले सितंबर में राजस्थान पुलिस ने प्रतापगढ़ में एक दवा निर्माण कारखाने का भंडाफोड़ किया था और 50 करोड़ रुपये मूल्य की दवाएं और रसायन जब्त किए थे। पुलिस ने आरोपी जमशेद को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर 25,000 रुपये का इनाम था।

एएनआई से बात करते हुए एसपी बी. आदित्य ने कहा, “पुलिस की छापेमारी के दौरान एमडी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। उस फैक्ट्री में एमडी बनाने वाले व्यक्ति का नाम जमशेद था, जिस पर 25000 रुपये का इनाम था।” पुलिस अधिकारी के अनुसार, 100 ग्राम एमडी, 70.72 किलोग्राम रसायन और 17.3 किलोग्राम एमडी पाउडर जब्त किया गया।

READ MORE: Sai Cabinet Meeting Today: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर

READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर 

प्रश्न: डॉ. मनीष अग्रवाल को किस मामले में गिरफ्तार किया गया?

उत्तर: ब्रेन कॉइल सप्लाई के बिल पास करने के लिए रिश्वत मांगने पर।

प्रश्न: एसीबी ने डॉक्टर को कैसे पकड़ा?

उत्तर: शिकायत की पुष्टि के बाद जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा गया।

प्रश्न: रिश्वत की रकम कितनी थी?

उत्तर: डॉ. मनीष अग्रवाल ने एक लाख रुपये की रिश्वत ली।