जयपुर, 18 दिसंबर (भाषा) राजस्थान पुलिस ने जयपुर में जाली नोट बनाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा कर इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इनके पास से 6.51 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त (अभियान) राहुल प्रकाश ने बताया कि विशेष टीम ने जाली नोट छापने एवं चलाने वाले एक गिरोह के सरगना गौरव पुडीर को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया और इसके बाद जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र से दो आरोपियों गोविंद चौधरी व देवेश फांडा को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 6,51,000 रुपये के जाली नोट व ऐसे नोट छापने के उपकरण जब्त किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में बजाज नगर थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये कीमत के 31 मोबाइल बरामद किए गए।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान