जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों के निकासी अभियान के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी

जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों के निकासी अभियान के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 03:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, 1 मार्च (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीती रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों सहित भारतीयों को वापस लाने के अभियान के बारे में जानकारी दी ।

राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट कर कहा कि जयशंकर ने सोमवार की रात को यूक्रेन से छात्रों सहित भारतीयों को वापस लाने के ‘आपरेशन गंगा’ अभियान की प्रगति की जानकारी दी ।

इसमें कहा गया है, ‘‘ बाद में राष्ट्रपति की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई और उन्होंने सरकार के प्रयासों की सराहना की । ’’

गौरतलब है कि यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को उसके पड़ोसी देशों रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के रास्ते निकाल रहा है। भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिये ‘आपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है।

भाषा दीपक

दीपक पवनेश

पवनेश

ताजा खबर