जयशंकर ने अमेरिकी शिष्टमंडल से अफगानिस्तान एवं हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

जयशंकर ने अमेरिकी शिष्टमंडल से अफगानिस्तान एवं हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को अमेरिकी कांग्रेस के शिष्टमंडल के साथ चर्चा की तथा हिन्द प्रशांत की स्थिति और अफगानिस्तान से जुड़े घटनाक्रमों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

अमेरिकी कांग्रेस का शिष्टमंडल भारत के दौरे पर आया हुआ है और इसका नेतृत्व जान कार्निन कर रहे हैं ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ नयी दिल्ली में आज जान कार्निन के नेतृत्व में कांग्रेस के शिष्टमंडल से मिलकर प्रसन्न हूं । अफगानिस्तान, हिन्द प्रशांत सहित द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का सार्थक आदान प्रदान हुआ । ’’

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता पर कब्जा करने के बाद क्षेत्रीय सुरक्षा पर संभावित प्रभावों को लेकर भारत चिंतित है। समझा जाता है कि विचार विमर्श के दौरान यह मुद्दा उठा ।

अमेरिकी कांग्रेस के शिष्टमंडल का भारत दौरा ऐसे समय में हुआ है जब एक महीने पहले ही अमेरिका की विदेश उप मंत्री वेंडी शरमन ने अफगानिस्तान संकट को लेकर दिल्ली में भारतीय वार्ताकारों के साथ व्यापक चर्चा की थी ।

अपनी यात्रा के दौरान शरमन ने कहा था कि भारत की सुरक्षा चिंताएं अमेरिका के लिये सर्वोपरि तथा ‘अग्रिम एवं केंद्रीय’ है ।

भारत अमेरिका के साथ अफगानिस्तान के मुद्दे पर नियमित वार्ता एवं विचार विमर्श कर रहा है । दोनों पक्ष हिन्द प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता की पृष्ठभूमि में सहयोग बढ़ा रहे हैं ।

भाषा दीपक दीपक नरेश

नरेश