जयशंकर ने यूएई के उद्योग एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ चर्चा की

जयशंकर ने यूएई के उद्योग एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ चर्चा की

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 08:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उद्योग एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी मंत्री एवं जलवायु परिवर्तन पर विशेष दूत डा. सुल्तान अल जबर से मुलाकात की और वैश्विक राजनीतिक, आर्थिक, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा की ।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी मंत्री एवं जलवायु परिवर्तन पर विशेष दूत डा. सुल्तान अल जबर से मुलाकात करके प्रसन्न हूं ।’’

उन्होंने कहा कि हमने वैश्विक राजनीतिक, आर्थिक, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर चर्चा की ।

गौरतलब है कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने भी आज यहां डा. अल जबर से मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की ।

भाषा दीपक

दीपक उमा

उमा