देश में 2000 रुपए के नोट बंद होने की अटकलों को अफवाह बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका खंडन किया है. अटकलों को गलत बताते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि जब तक किसी आधिकारिक घोषणा के ऐसी ख़बरों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. वित्त मंत्री ने बताया है RBI के पास 2000 रुपए के नोट जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- गुजरात में फिर राज करेंगे विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री होंगे नितिन पटेल
Speculations being made. Many such rumors are being spread, which are wrong. Don’t believe such things till any official announcement is made: Finance Minister Arun Jaitley on SBI report ( of RBI holding back Rs 2,000 notes) pic.twitter.com/NBjz57fG24
— ANI (@ANI) December 22, 2017
ये भी पढ़ें- रायपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा ऑटोमैटिक चालान
आपको बतां दे कुछ दिन पहले ऐसी खबरे सामने आई थी कि 2000 रुपए के नोट छपने बंद हो गए हैं. और जल्द ही इसे बंद कर दिया जाएगा. ऐसी अटकले इसलिए सामने आई थी क्योंकि कई एटीएम में 2000 रुपए के नोट नहीं निकल रहे थे.
वेब डेस्क, IBC24