जल शक्ति मंत्री ने पश्चिम बंगाल में नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की

जल शक्ति मंत्री ने पश्चिम बंगाल में नमामि गंगे कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 08:50 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने पश्चिम बंगाल में ‘नमामि गंगे’ कार्यक्रम की प्रगति का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में राष्ट्रीय नदी पुनरुद्धार पहल के तहत जारी परियोजनाओं की स्थिति, लक्ष्य की उपलब्धियों और समयबद्ध तरीके से कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया गया।

गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए पाटिल ने कहा कि समीक्षा पश्चिम बंगाल सरकार के साथ करीबी समन्वय में की गई। उन्होंने केंद्र और राज्य के बीच सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारें हमारी नदियों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं।’’

बैठक में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के अधिकारी और राज्य सरकार के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जहां उन्होंने प्रमुख परियोजनाओं और प्रगति में बाधा डालने वाले बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत