अमृतसर।जलियांवाला बाग नरसंहार की 100वी बरसी है। पूरा देश बलिदान देने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रहा है। इसी कड़ी में आज पंजाब में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर जलियांवाला बाग स्मारक का दौरा किया। साथ ही शहीदों की याद में 100 रुपये का स्मारक सिक्का और एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किए।
Amritsar, Punjab: Commemorative Postage Stamp that has been released by Vice-President M Venkaiah Naidu at #JallianwalaBagh memorial on commemoration of 100 years of the massacre. #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/eZisIFsvir
— ANI (@ANI) April 13, 2019
ये भी पढ़ें-जलियांवाला बाग कांड के 100 साल, पीएम मोदी ने कहा- शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता
बता दें कि जलियांवाला बाग में आज से 100 साल पहले बैसाखी के दिन करीब 15 से बीस हजार हिंदुस्तानी नेताओं की गिरफ्तारी और रोलेट एक्ट के विरोध में शांतिपूर्ण सभा चल रही थी। जिस पर अंग्रेजो ने अधाधुंध गोलीबारी कर नरसंहार किया था। इसके साथ ही नरसंहार के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा स्मारक डाक टिकट भी जारी किया गया।
Amritsar, Punjab: Commemorative coin of Rs 100 that has been released by Vice-President M Venkaiah Naidu at #JallianwalaBagh memorial on commemoration of 100 years of the massacre. #JallianwalaBaghCentenary pic.twitter.com/VAZMezbAIu
— ANI (@ANI) April 13, 2019