जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस पलटने से छात्रा की मौत, 17 घायल

Ads

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बस पलटने से छात्रा की मौत, 17 घायल

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 11:36 AM IST

श्रीनगर, 12 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को कॉलेज की एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक छात्रा की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि हंदवाड़ा के वोदपुरा इलाके के पास 27 छात्रों को पिकनिक पर ले जा रही सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को हंदवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि घायलों में से दो को श्रीनगर के एक अस्पताल भेजा गया है जबकि 15 का हंदवाड़ा के अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना

शोभना