कश्मीर : कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर के काफिले का वाहन ट्रक से टकराया, दो पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर : कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर के काफिले का वाहन ट्रक से टकराया, दो पुलिसकर्मी घायल

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 04:59 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 04:59 PM IST

रामबन/जम्मू, 16 मई (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम अहमद मीर के काफिले का एक वाहन शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया, जिसके कारण दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस दुर्घटना में कांग्रेस विधायक मीर को कोई चोट नहीं आई है।

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने कहा, ‘‘ आज जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीराह में एक दुर्घटना घटी, जिसमें जम्मू से श्रीनगर की ओर आ रहे उनके काफिले का एक सुरक्षा वाहन विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।’’

उन्होंने बताया कि टक्कर के कारण सुरक्षा (एस्कॉर्ट) वाहन में बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव