जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - September 21, 2024 / 08:34 PM IST,
    Updated On - September 21, 2024 / 08:34 PM IST

जम्मू, 21 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार शाम एक संक्षिप्त मुठभेड़ हुई।

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने चटरू के जंगल में तलाश अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिए गए हैं और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

इस बीच, रियासी जिले के चसाना इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी है, जहां शुक्रवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी।

भाषा पारुल माधव

माधव