जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में पांच लोग घायल

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले में पांच लोग घायल

  •  
  • Publish Date - November 3, 2024 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 3, 2024 / 03:48 PM IST

श्रीनगर, तीन नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर शहर के एक भीड़-भाड़ वाले बाजार में रविवार को आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड फेंके जाने की घटना में पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराए जाने के एक दिन बाद, व्यापक सुरक्षा वाले पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट यह हमला हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने और आतंकवादियों की तलाश के लिए खोजबीन अभियान शुरू करने के वास्ते पुलिस और अर्धसैनिक बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप