जम्मू, एक जनवरी (भाषा) कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली मुगल रोड और सिंथन टॉप रोड हिमपात के बाद वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों के लिए खुला रहा, लेकिन खराब मौसम को देखते हुए यात्रियों को दिन के समय ही राजमार्ग पर यात्रा करने की सलाह दी गई।
यातायात पुलिस की एक सलाह के अनुसार, ‘‘हिमपात के कारण मुगल रोड और सिंथन रोड बंद हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक ये सड़कें पूरी तरह से खुल न जाएं, तब तक इन पर यात्रा न करें।’’
कश्मीर घाटी के शोपियां और अनंतनाग जिलों को जम्मू क्षेत्र के पुंछ और किश्तवाड़ जिलों से जोड़ने वाले दोनों मार्ग पीर की गली और सिंथनटॉप बेल्ट सहित अन्य क्षेत्रों में हुई हिमपात के बाद बंद कर दिए गए।
भाषा शुभम शफीक
शफीक