श्रीनगर, 13 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में पुलिस ने शुक्रवार को उस घर को कुर्क कर लिया जहां इस साल जुलाई में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
प्रवक्ता ने बताया कि एक मंजिला मकान को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कुर्क किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवाद से निपटने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कुलगाम में पुलिस ने यूएपीए की धारा 25 के तहत इस आवासीय परिसर को कुर्क की है।’
उन्होंने बताया कि यह फ्रिसल के चेनिगाम निवासी मुश्ताक अहमद भट के नाम पर पंजीकृत है। घर को इसलिए कुर्क किया गया है, क्योंकि इसके मालिक ने कथित तौर पर उन चार आतंकवादियों को पनाह दी थी, जिन्हें छह जुलाई 2024 को मार गिराया गया था।
भाषा शुभम रंजन
रंजन