जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 418 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 418 नए मामले

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 08:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

श्रीनगर, 17 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 418 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,74,690 हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 90 जबकि कश्मीर क्षेत्र से 328 नए मामले सामने आए।

केंद्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 4,779 पर ही स्थिर रही। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,466 हो गयी है। अब तक कुल 4,66,445 इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव