जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

  •  
  • Publish Date - February 13, 2019 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में मुठभेड़ के दौरान सेना के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। वह मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। हालांकि अभी तक मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है न ही यह जानकारी सामने आई है कि वे किस आतंकी संगठन से जुड़े थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर के बडगाम के गोपालपोरा इलाके में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों मारे गए। इस दौरान तनाव फैलने की आशंका के मद्देनजर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, ठंड से नहीं मिलेगी निजात 

गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के रत्नीपोरा में एक आतंकी को मार गिराया था। इस दौरान एक पैरा कमांडो समेत दो सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए थे, साथ ही, एक अन्य जवान जख्मी हुआ था।