जम्मू-कश्मीरः एसआईए ने आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में छापेमारी की

जम्मू-कश्मीरः एसआईए ने आतंकवाद के वित्त पोषण के मामले में छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - November 10, 2023 / 09:16 AM IST,
    Updated On - November 10, 2023 / 09:16 AM IST

श्रीनगर, 10 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण एजेंसी ने आतंकवादी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को घाटी में कई ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कुछ स्थानों पर छापेमारी की गई।

अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला आरोपियों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अवैध धन जुटाने, जमा करने और उसे वैध बनाने से संबंधित है।

उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधियों से अर्जित आय का इस्तेमाल बाद में संभवतः अलगाववाद और आतंकवाद सहित अन्य गैरकानूनी कृत्यों को अंजाम देने में किया गया।

भाषा पारुल सिम्मी

सिम्मी