जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस पलटने से एक महिला की मौत

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस पलटने से एक महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 01:23 PM IST

जम्मू, छह अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बुधवार को एक मिनी बस के पलट जाने से 30 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई तथा नौ अन्य यात्री घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जखनी के पास सुबह करीब 9.15 बजे यह दुर्घटना हुई थी।

उन्होंने बताया कि मिनी बस चेनानी से उधमपुर की ओर जा रही थी तभी चालक ने एक ट्रक से टक्कर रोकने की कोशिश की, जिससे मिनी बस पलट गई।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में दस यात्री घायल हो गए जिन्हें उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनमें से संतोष देवी नामक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भाषा प्रीति वैभव

वैभव