उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 23 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को सड़क किनारे बनी सुरक्षात्मक दीवार से कार टकरा गई और इस हादसे में एक महिला व उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) के सेवानिवृत्त कर्मचारी अब्दुल कबीर जरगर अपनी पत्नी शफीका बेगम और बेटे आसिफ कबीर के साथ जम्मू से किश्तवाड़ जा रहे थे। इस दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि शफीका बेगम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटे आसिफ कबीर (33) ने जम्मू के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं, अस्पताल में जरगर का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत गंभीर है।
एक अन्य हादसे में, सांबा जिले के सिद्धको चौक के पास जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद कई घंटों तक इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाए जाने के बाद यातायात बहाल किया गया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश