Jammu-Kashmir Bus Accident: गहरे नाले में गिरी वैष्णो देवी दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरी बस, एक की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 01:52 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 01:52 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है।
  • हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।

श्रीनगर: Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस जतवाल इलाके में एक गहरे नाले में गिर गई। इस भीषण हादसे के वक्त बस में लगभग 65 से 70 यात्री सवार थे, जिनमे से एक की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: CM Rekha Gupta Security: दिल्ली CM की सुरक्षा में अब CRPF के 20 जवान तैनात.. हमले के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा, 18 IPS अफसरों का भी तबादला

कैसे हुआ हादसा?

Jammu-Kashmir Bus Accident: हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा बस का टायर फटने की वजह से हुआ है। जैसे ही टायर फटा, बस अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी यात्री श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया है।

यह भी पढ़ें: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से मिली सड़क की सौगात, ग्रामीणों ने बगिया सीएम कैंप पहुंचकर जताया आभार 

बस में सवार थे 65 से ज्यादा यात्री

Jammu-Kashmir Bus Accident:  हादसे के दौरान बस में लगभग 65 से 70 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं कई यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। घायलों में जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सांबा जिला अस्पताल से एम्स विजयपुर रेफर किया गया है।