Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
श्रीनगर: Jammu-Kashmir Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस जतवाल इलाके में एक गहरे नाले में गिर गई। इस भीषण हादसे के वक्त बस में लगभग 65 से 70 यात्री सवार थे, जिनमे से एक की मौत हो गई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Jammu-Kashmir Bus Accident: हादसे के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा बस का टायर फटने की वजह से हुआ है। जैसे ही टायर फटा, बस अनियंत्रित होकर गहरे नाले में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी यात्री श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया है।
Jammu-Kashmir Bus Accident: हादसे के दौरान बस में लगभग 65 से 70 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं कई यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है। घायलों में जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सांबा जिला अस्पताल से एम्स विजयपुर रेफर किया गया है।