जम्मू: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

जम्मू: ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 08:56 PM IST

जम्मू, 27 अक्टूबर (भाषा) जम्मू में रविवार शाम को एक मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा क्षेत्र के पंजगरियां के पास हुई।

उसने बताया कि मोटरसाइकिल के ट्रक से टकराने के बाद तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शवों को पोस्टमॉर्टम और पहचान के लिए यहां राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप