सात समंदर पार जश्न-ए-आजादी की धूम.. पर्थ में लहराया तिरंगा
Jashn-e-Azadi across the seven seas.. Tricolor waved in Perth सात समंदर पार जश्न-ए-आजादी की धूम.. पर्थ में लहराया तिरंगा
Tricolor waved in Perth पर्थ, ऑस्ट्रेलिया। भारत में भी आज आजादी का जश्न जोर शोर से मनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में बसे भारतीयों ने भी तिरंगा हाथ में लेकर निकले और आजादी के अमृत महोत्सव में हिस्सा लिया।
पढ़ें- 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर 75 वंदेभारत ट्रेनों का ऐलान, देश के हर कोने को कनेक्ट करना है मकसद
कार्यक्रम का आयोजन भारत के विदेश मंत्रालय और इंडियन सोसायटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की ओर से किया गया था।
पढ़ें- कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 21 व्यक्ति, 4 अस्पताल सम्मानित
इस मौके पर पर्थ में बसे भारतीय परिवारों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में परेड निकाली और जमकर थिरके।
पढ़ें- सैनिक स्कूल में अब बेटियां भी पढ़ेंगी, ऐसे मिलेगा दाखिला.. स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
इसे ही कहा जाता है कि हम दुनिया में कहीं भी रहे लेकिन हमारे दिल में हिंदुस्तान धड़कता है और यहीं तस्वीर पर्थ में देखने को मिली जब भारत के कांसुलेट जनरल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Facebook



