सदन में जया बच्चन ने पार की मर्यादा, उपराष्ट्रपति के साथ की ये हरकत, लोगों ने लगाई क्लास
Jaya Bachchan crossed the limit : राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के गुस्सैल मिजाज से हर कोई वाकिफ है। जया कभी पैपराजी तो कभी फैंस
नई दिल्ली : Jaya Bachchan crossed the limit : राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन के गुस्सैल मिजाज से हर कोई वाकिफ है। जया कभी पैपराजी तो कभी फैंस, किसी न किसी डांट लगाती नजर आ जाती हैं। जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से के कारण सुर्खियों में हैं और जमकर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल इस बार उनका गुस्सा राज्यसभा में फूटा, जहां वह सदन में चेयर की ओर उंगली दिखाकर कुछ कहती नजर आ रही हैं। उस वक्त अपनी सीट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मौजूद थे। यह अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास के पास लगी आग, मचा बवाल…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
Jaya Bachchan crossed the limit : गु्स्सा करते और उंगली करते हुए जया बच्चन की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद यूजर्स ने उनके पति अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर जमकर मीम्स शेयर किए। जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं। उपराष्ट्रपति को उंगली दिखाने को लेकर ट्विटर पर जमकर हो-हल्ला हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने सदन की मर्यादा का उल्लंघन किया है। जबकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि गुस्सा हमेशा इनकी नाक पर बैठा रहता है।
अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को अंगुली दिखा रही है …लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं 🤔 pic.twitter.com/Nfs21OtVoT
— Laxmikant bhardwaj (@lkantbhardwaj) February 12, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



