जद(एस) अब भी मजबूत, रैली ने विरोधियों को संदेश दिया: देवेगौड़ा

Ads

जद(एस) अब भी मजबूत, रैली ने विरोधियों को संदेश दिया: देवेगौड़ा

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 10:07 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 10:07 PM IST

(फोटो के साथ)

हासन (कर्नाटक), 24 जनवरी (भाषा) जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता एच डी देवेगौड़ा ने शनिवार को कहा कि पार्टी मजबूत बनी हुई है और यहां आयोजित उसकी रजत जयंती रैली उन लोगों के लिए स्पष्ट संदेश है, जिन्होंने पार्टी को खत्म मान लिया था।

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने कहा कि एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व में जद(एस) आज भी मजबूत बनी हुई है।

अपने गृह जिले हासन में रैली को संबोधित करते हुए देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘यह आयोजन पूरे देश और राज्य की जनता को यह संदेश देने के लिए है कि जद(एस) अभी भी मजबूत है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने पिछले ढाई वर्षों में इस जिले में केवल दो सम्मेलन आयोजित किए हैं।

अपने बेटों कुमारस्वामी और रेवन्ना के साथ मौजूद देवेगौड़ा ने कहा, ‘‘हम यह संदेश देना चाहते हैं कि कुमारस्वामी के नेतृत्व में जद(एस) मजबूत है। यह संदेश हमारे उन विरोधियों को जाना चाहिए जिन्होंने इस जिले में दो रैलियां कीं और यहां रेवन्ना के नेतृत्व को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की।’’

उन्होंने कहा, ‘आपने (पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों) राज्य में प्रशासन चला रहे लोगों को यह संदेश दे दिया है कि उनका खेल अब और नहीं चलेगा, हम (जद-एस) यहां हैं, हम कुमारस्वामी, रेवन्ना के साथ हैं…आपने उन राजनीतिक विरोधियों को संदेश दे दिया है जिन्होंने यहां दो सम्मेलन आयोजित किए थे और दावा किया था कि उन्होंने जद(एस) को पूरी तरह से खत्म कर दिया है।’’

जद (एस) युवा इकाई के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी, पार्टी के विधायक और नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

देवेगौड़ा (93) ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि दो महीने पहले गुर्दे की खराबी के बाद से उन्हें सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करवाना पड़ रहा है, लेकिन हासन के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए उन्होंने रैली में भाग लेने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 93 वर्ष का हूं, मेरी आत्मा पवित्र है, मैंने किसी भी दायित्व के आगे घुटने नहीं टेके। मैंने कड़ी मेहनत की है… हासन जिले के लोगों ने, जिन्होंने मुझे हराया, उन्होंने ही मुझे दबाने की तमाम साजिशों के खिलाफ विजयी बनाया है।’’

भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए, देवेगौड़ा ने कहा कि यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हासन में भाजपा और जद(एस) के सभी 18 सांसदों के एक विशाल सम्मेलन के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं, ताकि क्षेत्र के लिए एक आईआईटी जैसी परियोजनाओं और यहां के हवाई अड्डे के विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

भाषा आशीष धीरज

धीरज