नीतीश कुमार गुजरात चुनाव में आजमाएंगे अपनी किस्मत, इस पार्टी के साथ किया गठबंधन, जल्द करेंगे प्रचार-प्रसार
JDU TO CONTEST ELECTION IN GUJARAT: जेडीयू ने गुजरात में आदिवासी नेता छोटू भाई वासवा की पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी BTP के साथ गठबंधन किया है।
CM Nitish Kumar targets Amit Shah
JDU TO CONTEST ELECTION IN GUJARAT: पटना। गुजरात चुनाव पर पूरे देश की नजर टिकी हुई हैं। इस चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चुनौती दे रही है। लेकिन अब इस चुनावी अखाड़े में नीतीश कुमार के उम्मीदवार भी अपना दमखम दिखाने वाले हैं। जेडीयू ने गुजरात में आदिवासी नेता छोटू भाई वासवा की पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी BTP के साथ गठबंधन किया है। वासवा गुजरात के बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं। उनकी आदिवासियों में अच्छी पकड़ मानी जाती है। वो पहले जेडीयू के साथ भी रह चुके हैं।
राष्ट्रीय पार्टी बनने को बेताब JDU पूरी कोशिश में है कि वह ज्यादा से ज्यादा राज्यों में चुनाव लड़े और अब इसी कड़ी में गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में JDU जुट चुका है। BTP की मदद से गुजरात चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। इसके पहले BTP का आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन था। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव के पहले आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन टूट गया और जदयू के साथ गठबंधन हुआ है।
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि छोटू भाई वासवा गुजरात के बड़े नेता हैं और वो पहले हमारे साथ ही थे। उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि उनकी पार्टी जदयू के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहती है। हमने भी उनकी राय से नीतीश कुमार को अवगत कराया और बात आगे बढ़ गई। जदयू की तरफ से सीट को लेकर विश्वजीत सिंह को अधिकृत किया गया है, जो सीट को लेकर बातचीत कर रहे हैं और बहुत जल्द वह फाइनल हो जाएगा और जदयू कुछ सीमित सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
ललन सिंह बताते हैं कि गुजरात चुनाव हम पूरी ताकत से लड़ेंगे और नीतीश जी से आग्रह करेंगे कि वो गुजरात में चुनाव में प्रचार करें। उम्मीद है कि वो हमारे आग्रह को मानेंगे और गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। नीतीश जी के प्रचार करने से गुजरात में हमारे गठबंधन को काफी मदद मिलेगी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



