झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 10,590 विद्यार्थी सफल

झारखंड : उत्कृष्ट विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 10,590 विद्यार्थी सफल

  •  
  • Publish Date - July 11, 2023 / 04:24 PM IST,
    Updated On - July 11, 2023 / 04:24 PM IST

रांची, 11 जुलाई (भाषा) झारखंड सरकार द्वारा नव-निर्मित 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में उपलब्ध 11,936 सीटों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 10,590 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं में से अब तक 7,499 ने नामांकन करा लिया है।

उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए 30 मई को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 37,309 विद्यार्थी बैठे थे।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि देवघर में सबसे अधिक 3915, पलामू में 3344, लोहरदगा में 2517, चतरा में 2352, सरायकेला-खरसावां में 1818, गिरिडीह में 1693, पूर्वी सिंहभूम में 1638, रामगढ़ में 1607 और रांची में 1554 विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

प्रवक्ता के मुताबिक, नतीजों की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय परिसर पहुंचे और बच्चों की दाखिले की प्रक्रिया पूरी की।

इससे पहले, अभिभावकों की मांग को देखते हुए उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने की समयसीमा 25 मई 2023 तक बढ़ाई गई थी। इन विद्यालयों की 11,936 सीटों के लिए 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने आवेदन दिया था।

भाषा

इन्दु मनीषा पारुल

पारुल