रांची, 14 जनवरी (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में बुधवार को एक ट्रक से भिड़ंत के बाद बस पलट गई, जिससे छह बच्चों समेत कम से कम 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11.30 बजे मुफस्सिल पुलिस थाना इलाके में रामपुर चौक के पास हुआ।
बस पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट से दुमका जा रही थी।
मुफस्सिल थाना प्रभारी लॉरेंसिया केरकेट्टा ने कहा, ‘घायलों को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है।’
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश