रांची, 10 जनवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस महीने के अंत में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां ब्रिटेन में सेंट जॉन कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों के साथ संवाद करेंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यूरोप दौरे के दौरान वह स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भी भाग लेने वाले हैं।
एक अधिकारी ने बताया, ‘ऑक्सफोर्ड में होने वाला यह कार्यक्रम झारखंड सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा ब्रिटेन की व्यापक आधिकारिक यात्रा का हिस्सा है, जो राज्य द्वारा 18 से 24 जनवरी तक दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भाग लेने के बाद हो रही है।’
सोरेन यूरोप में राज्य प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘ऑक्सफोर्ड कार्यक्रम के दौरान सोरेन सेंट जॉन्स कॉलेज और ऑल सोल्स कॉलेज सहित शैक्षणिक संस्थानों के साथ जुड़ेंगे और एक विशेष व्याख्यान देंगे, जिसके बाद सार्वजनिक नीति और शासन पर केंद्रित एक प्रमुख वैश्विक संस्थान ‘ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट’ में चर्चा होगी।’
भाषा शुभम रंजन
रंजन