गोड्डा (झारखंड), चार सितंबर (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को 159 करोड़ रुपये की 114 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने कुल 14.99 करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जबकि 144.47 करोड़ रुपये की 77 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में विकास मेला-सह-जनता दरबार के दौरान 1,257 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियां भी वितरित कीं।
इस अवसर पर उन्होंने मानसून सीजन के दौरान खराब बुआई को लेकर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बात पर गौर किया कि कम बारिश के कारण बुआई भी काफी कम हुई है। इसे ध्यान में रखते हुए हम किसानों के हित में काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) अध्यक्ष शिबू सोरेन का सपना है कि हर किसान के खेत तक पानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘खेतों तक पाइपलाइन बिछाकर उनका सपना पूरा किया जाएगा।’’
भाषा खारी वैभव
वैभव