हजारीबाग, 14 जनवरी (भाषा) झारखंड में हजारीबाग जिले के हबीबीनगर इलाके में बुधवार को हुए विस्फोट में एक दंपति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका है और फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है।
सदर पुलिस थाने के एसडीपीओ अमित कुमार आनंद ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हबीबीनगर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की मौत हो गई है।’’ विस्फोट शाम करीब चार बजे हुआ।
उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को हजारीबाग के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश