गुमला, 15 जनवरी (भाषा) झारखंड के गुमला जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक ट्रक ने एक पिक-अप वैन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना भरनो थाना क्षेत्र में भड़गांव क्षेत्र के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) हारिस बिन जमां ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’’
उन्होंने बताया कि घायलों में से दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है जबकि एक घायल का इलाज गुमला के अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने बताया कि रांची से तिलकुट विक्रेता जिस पिक-अप वैन में यात्रा कर रहे थे, उसे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान हजारीबाग निवासी संजय कुमार भुइयां (22), सुनील कुमार (30), चतरा निवासी बालेश्वर साहू (48) और रांची निवासी बजरंग कुमार (38) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश