झारखंड सरकार ने 16 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण कुछ ही घंटों में रद्द किया

झारखंड सरकार ने 16 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण कुछ ही घंटों में रद्द किया

झारखंड सरकार ने 16 पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण कुछ ही घंटों में रद्द किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 22, 2020 6:39 pm IST

रांची, 22 अक्टूबर (भाषा) झारखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बड़े उलटफेर में पहले तो शाम को पूरे राज्य से 16 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी लेकिन फिर कुछ घंटों के भीतर ही नयी अधिसूचना जारी कर सभी पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण को रद्द कर दिया।

राज्य सरकार की आज शाम जारी विज्ञप्ति में पहले पूरे राज्य में विभिन्न जिलों से कुल 16 पलिस उपाधीक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारियों (पुलिस उपाधीक्षकों के समकक्ष) के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी करने की जानकारी दी गई।

लेकिन एक बार पुनः रात्रि लगभग नौ बजे राज्य सरकार ने नयी अधिसूचना जारी करके स्थानांतरित सभी 16 पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण को रद्द कर दिया। फिलहाल, अधिकारियों ने इस उलटफेर के कारणों के बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्थानांतरण को लेकर हुए ऐसे अनेक उलटफेर पर सरकार की लोगों में भारी किरकिरी हुई है।

 ⁠

भाषा, इन्दु, शफीक


लेखक के बारे में