चाईबासा, 13 जनवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शुक्रवार को भाकपा (माओवादी) ने परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से तीन धमाके किए।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि जब आईईडी विस्फोट हुआ तब सुरक्षा बल स्थानीय जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे। हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सभी कर्मी सुरक्षित हैं और इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने कहा कि जंगल में तलाशी अभियान जारी है।
भाषा
शफीक माधव
माधव