झारखंड के मंत्री ने 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर रही छात्रा को सम्मानित किया

झारखंड के मंत्री ने 10वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर रही छात्रा को सम्मानित किया

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 07:06 PM IST

जमशेदपुर, 27 जून (भाषा) ‘इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन’ की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर रहने वाली झारखंड की शांभवी जायसवाल को शुक्रवार को यहां एक समारोह के दौरान राज्य शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सम्मानित किया।

सोरेन ने शांभवी को एक लाख रुपये का चेक सौंपा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के निर्देश दिए हैं और शांभवी का सम्मान इसी पहल का हिस्सा है।

मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के सभी मेधावी विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेगी।

सम्मानित होने पर शांभवी ने प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता, शिक्षकों समेत स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

शांभवी के पिता अभिषेक जायसवाल और माता ओजस्वी शंकर, दोनों ही चिकित्सक हैं। शांभवी ने पूर्व में कहा था कि वह मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं।

भाषा यासिर संतोष

संतोष