Teacher Bharti Latest News. Image Source- IBC24
नई दिल्ली। Teacher Recruitment Latest News देश की राजधानी दिल्ली में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। दिल्ली सरकार ने मार्च में प्रस्तावित DSSSB की शिक्षक भर्ती परीक्षा पर फिलहाल रोक लगा दी है। यह परीक्षा 5,346 पदों पर TGT और PGT शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होनी थी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद के निर्देश पर परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, लंबे समय से अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। मौजूदा नियमों के तहत कई उम्मीदवार उम्र सीमा के कारण परीक्षा से बाहर हो रहे हैं। इसी को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराया, जिसके बाद सरकार ने उनकी मांगों पर विचार शुरू किया है। उम्मीदवारों की मांग है कि PGT पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष और TGT के लिए 32 वर्ष की पुरानी व्यवस्था को दोबारा लागू किया जाए। वहीं PRT भर्ती में भी उम्र सीमा में पांच साल की छूट दिए जाने की मांग सामने आई है। फिलहाल DSSSB की शिक्षक परीक्षाओं में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है।
Teacher Recruitment Latest News सरकार ने साफ किया है कि जब तक आयु सीमा को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो जाता, तब तक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। शिक्षा विभाग का मानना है कि इस मुद्दे पर जल्द फैसला लिया जाएगा ताकि पात्र अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। उम्र सीमा में राहत मिलने की स्थिति में हजारों उम्मीदवारों को शिक्षक बनने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि DSSSB यानी दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है।