French Fries Factory: कहीं आप भी तो फ्रेंच फ्राइज़ के दीवाने नहीं! इस जगह पैरों से कुचल कर बनाए जा रहे फ्राइज़, अवारा कुत्ते भी ले रहे स्वाद

जबलपुर में पनागर क्षेत्र के बघौडा स्थित जैनम फूड प्रोडक्ट्स पर फूड विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:38 PM IST

french fries factory news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फिंगर बनाने के कारखाने पर कार्रवाई
  • गंदगी और अस्वच्छता मिली निरीक्षण में
  • स्ट्रीट डॉग के कारण सुरक्षा खतरा

French Fries Factory: जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में पनागर क्षेत्र के बघौडा स्थित जैनम फूड प्रोडक्ट्स पर फूड विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

फ्राइंग फिंगर को पैरों से कुचला जा रहा था

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फ्राइंग फिंगर को पैरों से कुचला जा रहा था और पूरी प्रक्रिया गंदगी के बीच हो रही थी। विभाग ने तुरंत प्रोडक्शन पर रोक लगाई और लाइसेंस को निरस्त कर दिया।

फिंगर चिप्स के आसपास स्ट्रीट डॉग घूम रहे थे

French Fries Factory: अधिकारियों ने बताया कि सुखाने के लिए रखे गए फिंगर के आसपास स्ट्रीट डॉग घूम रहे थे, जिससे साफ-सफाई और स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन स्पष्ट हुआ। इस तरह की अव्यवस्था और असुरक्षित निर्माण प्रक्रिया लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही थी।

फूड विभाग ने नोटिस जारी किया

French Fries Factory: फूड विभाग ने कारखाने के संचालकों को नोटिस जारी किया और साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब उत्पादन बंद रहेगा और जांच के बाद ही आगे की अनुमति दी जाएगी। विभाग ने जनता से भी अपील की है कि वे केवल प्रमाणित और सुरक्षित उत्पाद ही खरीदें।

इन्हें भी पढ़िए :-

घटना कहाँ हुई?

जबलपुर, पनागर बघौडा

किस कारखाने पर कार्रवाई?

जैनम फूड प्रोडक्ट्स

क्या पाया गया निरीक्षण में?

फिंगर पैरों से कुचले गए