गोड्डा (झारखंड), 21 जनवरी (भाषा) झारखंड के गोड्डा जिले में बिहार के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी पर पिछले सप्ताह हुई गोलीबारी के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गोड्डा के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि गोलीबारी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर बिहार के भागलपुर से श्याम कुमार साह, सुबोध कुमार साह और मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
एसपी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान उन्होंने (आरोपियों ने) दावा किया कि वंदना कुमारी के पति ने अपनी पत्नी की हत्या करवाने के लिए दो लाख रुपये की पेशकश की थी और उन्होंने उसे मारने के लिये पैसे लिए थे।’’
पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्तौल और आरोपियों द्वारा अपराध के दौरान इस्तेमाल किए गए मास्क भी जब्त किए हैं।
बाइक सवार बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल हुईं वंदना कुमारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चार नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
कुमारी (35) बिहार के सासाराम जिला अदालत में पदस्थ एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की पत्नी हैं। उनका तलाक का मामला गोड्डा परिवार अदालत में लंबित है।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप