झारखंड: गांव के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

झारखंड: गांव के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

झारखंड: गांव के तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: March 7, 2021 7:10 am IST

रामगढ़ (झारखंड), सात मार्च (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), गोला, अजय कुमार रजक ने कहा कि मगनपुर गांव में शनिवार को एक तालाब के किनारे तीनों बच्चे खेल रहे थे और उनमें से एक हाथ धोने के लिए तालाब के पास गया।

रजक ने बताया कि बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा जिसके बाद अन्य दो बच्चे भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े और डूबने से उनकी भी मौत हो गई।

 ⁠

स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी।

गोला पुलिस थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि बच्चों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा यश मानसी

मानसी


लेखक के बारे में