झारखंड: सारंडा के जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

झारखंड: सारंडा के जंगल में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान घायल

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 06:39 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 06:39 PM IST

चाईबासा, 14 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दो जवान झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में सारंडा के जंगल में रविवार को तलाश अभियान के दौरान तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों (आईईडी) में हुए अलग-अलग विस्फोटों में गंभीर रूप से घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने संदेह जताया कि इन आईईडी को नक्सलियों ने लगाया था।

पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित रेणु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आईईडी विस्फोट की चपेट में आए कोबरा बटालियन के दोनों जवान सारंडा के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ तलाश अभियान चला रही टीम का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा, “सीआरपीएफ बैरक में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।”

रेणु ने बताया कि घायल जवानों की पहचान हेड कॉन्स्टेबल आलोक दास और सिपाही नारायण दास के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, “यह नक्सलियों का एक हताशा भरा कृत्य है। हम सारंडा के जंगल में तलाश अभियान और तेज करेंगे।”

भाषा पारुल देवेंद्र

देवेंद्र