Jio Blackrock New Index Funds: जियो-ब्लैकरॉक ने लांच किये पाँच इंडेक्स फंड, जियोफाइनेंस ऐप और दूसरे डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म्स पर होंगे उपलब्ध

जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड मार्केट में अपनी स्थिती लगातार मजबूत कर रहा है। 30 जून को कंपनी ने तीन डेट फंड लॉन्च किए थे। कंपनी ने इन तीन फंड्स के एनएफ़ओ में रिकॉर्ड 17,500 करोड़ रु जुटाए थे।

Jio Blackrock New Index Funds: जियो-ब्लैकरॉक ने लांच किये पाँच इंडेक्स फंड, जियोफाइनेंस ऐप और दूसरे डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म्स पर होंगे उपलब्ध

Jio Blackrock New Index Funds || Image- IBC24 News file

Modified Date: August 5, 2025 / 01:09 pm IST
Published Date: August 5, 2025 1:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जियो-ब्लैकरॉक ने पाँच नए इंडेक्स फंड लॉन्च किए।
  • एनएफओ 5 से 12 अगस्त 2025 तक चलेगा।
  • डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर निवेश के लिए उपलब्ध।

Jio Blackrock New Index Funds: मुंबई: जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने न्यू फंड ऑफरिंग (NFO) के तहत पाँच इंडेक्स फंड लॉन्च कर दिए हैं। नए फंड हैं, जियोब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी नेक्सट 50 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड, जियोब्लैकरॉक निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड और जियोब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर G-SEC इंडेक्स फंड। न्यू फंड ऑफरिंग 5 अगस्त, 2025 से शुरू होकर 12 अगस्त, 2025 तक चलेगी। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और ब्लैकरॉक इंक का संयुक्त उद्यम है, जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट कंपनी।

READ MORE: Tata Investment Share: शेयर बाजार में टाटा का तूफान, 1 शेयर के बनेंगे 10, कमाई का जबरदस्त मौका

डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-संचालित ऑफ उठाएं फायदा

लॉन्च के मौके पर जियोब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सिड स्वामीनाथन ने कहा: “निवेश के सभी चरणों में निवेशकों की सेवा करना जियोब्लैकरॉक का लक्ष्य है। यह एनएफओ भारत के लोगों के लिए एक निमंत्रण है कि वे आएं और हमारे डिजिटल-फर्स्ट और डेटा-संचालित ऑफर का लाभ उठाएं। इंडेक्स फंड में ब्लैकरॉक को कई दशकों का अनुभव है। भारत में निवेश को हर किसी तक पहुंचाने के लिए, हम सभी नए व पुराने निवेशकों के लिए कई शैक्षिक पहलों की एक श्रृंखला भी शुरू कर रहे हैं।”

 ⁠

READ ALSO: Sensex Today: मार्केट में बिकवाली का तूफान! सेंसेक्स 400 अंक फिसला, निफ्टी में भी गिरावट 

एनएफ़ओ में जुटाएं थे रिकॉर्ड 17,500 रु

Jio Blackrock New Index Funds: जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड मार्केट में अपनी स्थिती लगातार मजबूत कर रहा है। 30 जून को कंपनी ने तीन डेट फंड लॉन्च किए थे। कंपनी ने इन तीन फंड्स के एनएफ़ओ में रिकॉर्ड 17,500 करोड़ रु जुटाए थे। कुल मिलाकर जियो ने म्यूचुअल फंड मार्केट में अब तक आठ फंड उतार दिए हैं। जियोब्लैकरॉक के इंडेक्स फंड जियोफाइनेंस ऐप के साथ प्रमुख डिजिटल फाइनेंस प्लेटफॉर्म्स पर निवेश के लिए उपलब्ध हैं। जिनमें ग्रो, जीरोधा, पेटीएम, इंडमनी, धन, कुवेरा और अन्य सेबी पंजीकृत निवेश सलाहकार शामिल हैं।

Press Release_JioBlackRock AMC Launches NFO for Five Index Funds; Expands Portfolio of Tailored Investment… by satya sahu on Scribd


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown