जम्मू-कश्मीर-कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराया आतंकी को, पुलवामा में भी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर-कुपवाड़ा में सेना ने मार गिराया आतंकी को, पुलवामा में भी मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - June 29, 2018 / 10:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

श्रीनगर। रमजान महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में लागू सीजफायर खत्म होने के बाद से सेना ने अपने ऑपरेशन्स में तेजी लाई है। शुकवार सुबह कुपवाड़ा में हुए एक मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी मार गिराया। कुपवाड़ा के त्रेहग्राम इलाके में हुई यह मुठभेड़ दोपहर होते तक जारी रही।

वहीं शोपियां इलाके में गश्त पर निकली सेना की टुकड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंके। इससे सेना के 3 जवान घायल हो गए। सेना इसके बाद इलाके सर्च ऑपरेशन चला रही है। इधर शुक्रवार दोपहर पुलवामा में भी सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरु हुई, जो जारी है। सेना ने यहां दो आतंकियों को घेर लिया है।

यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं अविभाजित मप्र में राज्यमंत्री रहे कुर्रे, 2 महीने से अस्पताल में

बता दें कि इन दिनों अमरनाथ यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां और ज्यादा चौकस हैं। खुफिया एजेंसियों ने सूचना दी है कि पवित्र गुफा के रास्ते में आने वाले पिस्सू टॉप और शेशांग पर पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा निगाह लगाए बैठा है। रणनीतिक रुप से भी ये दोनों जगह बेहद संवेदनशील माने जाते हैं।

वेब डेस्क, IBC24