श्रीनगर, एक जनवरी (भाषा) पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर सरकार के कार्यकाल में लोगों के साथ ‘विश्वासघात’ किया गया है और साल 2025 में लोगों को सिर्फ झूठे दिलासे दिए गए।
हंदवाड़ा के विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह राज्य के इतिहास में ‘सबसे क्रूर और निष्फल’ शासन है।
लोन ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के चुनावी वादे एक सोची-समझी धोखाधड़ी थे। उन्होंने दावा किया कि 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था लेकिन उन इलाकों में शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है जहां मीटर नहीं लगे हैं।
लोन ने आरोप लगाया, ’12 गैस सिलेंडरों का वादा गायब हो गया है, और एक लाख नौकरियों का वादा एक ‘बड़े आउटसोर्सिंग घोटाले’ में बदल गया है, जहां युवाओं का शोषण करने के लिए स्थायी सरकारी पदों की नीलामी निजी कंपनियों को की जा रही है।’
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने शासन व्यवस्था को महज एक ‘स्थानांतरण उद्योग’ तक सीमित कर दिया है और आवश्यक सेवाओं की खस्ता हालत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश