जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान पर दागी गोलियां

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान पर दागी गोलियां

  •  
  • Publish Date - July 30, 2018 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधि कम होने का नाम नहीं ले रही। रविवार को पुलवामा जिले की नैरा गांव में आतंकियों ने छुट्टी मनाने  आये सीआरपीएफ कर्मी नसीर अहमद राथर के घर घुस कर उसे गोली मार दी है।गंभीर अवस्था में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने वहां पहुंचकर ही दम तोड़ दिया। 

ये भी पढ़ें –केजरीवाल ने मंच में फाड़ी एलजी कमेटी की रिपोर्ट, देखें वीडियो

इस मौके पर पहुंचे एसएसपी पुलवामा मो. असलम चौधरी ने बताया कि जवान नसीर छुट्टी पर अपने घर पुलवामा आया था । रविवार शाम को आतंकियों ने उसके घर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान नसीर ने दम तोड़ दिया। 

 

ये भी पढ़ें –शशिकला के भतीजे दिनाकरन की कार पर पेट्रोल बम से हमला, 2 घायल

ज्ञात हो कि आतंकी के हौसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने के अंदर आतंकियों द्वारा सैनिकों व पुलिसकर्मियों की अपहरण और हत्या की यह पांचवीं घटना है। इससे पहले 21 जुलाई को आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल सलीम शाह की अपहरण कर हत्या कर दी थी। ईद पर घर आ रहे पुंछ निवासी सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने अपहरण के बाद 14 जून को हत्या कर दी थी। पांच जुलाई को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिसकर्मी जावेद अहमद डार की भी अगवा करने के बाद हत्या कर दी गई थी। गत शुक्रवार की देर रात अपहृत पीएसओ को परिवारवालों की अपील पर 24 घंटे में शनिवार देर रात रिहा कर दिया था। शुक्रवार को आतंकियों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके से एसपीओ मुदासिर अहमद लोन को अगवा कर लिया था। परिवार वालों की अपील का वीडियो वायरल होने के बाद आतंकियों ने 24 घंटे के भीतर शनिवार की देर रात उसे रिहा कर दिया। 

वेब डेस्क IBC24