JKSSB scam: BSF medical officer Karnail Singh arrested

JKSSB घोटाला : बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

JKSSB scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 19, 2022/10:20 am IST

नयी दिल्ली : JKSSB scam: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चिकित्सा अधिकारी करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : ‘भगवान राम’ से की राहुल गांधी की तुलना, कांग्रेस विधायक ने की कड़ी निंदा, कहा- चमचागिरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए…

ये है मामला

JKSSB scam:  उन्होंने बताया कि सिंह को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीबीआई की प्राथमिकी में जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी का भी नाम शामिल है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं।

यह भी पढ़ें : PM Modi Popularity Index: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा चाहते हैं लोग, भाजपा शासित राज्य में ही सबसे ज्यादा नाराजगी? 

छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने अपने बयां में कही ये बात

JKSSB scam:  पांच अगस्त को छापेमारी के बाद जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षा के नतीजों की घोषणा चार जून, 2022 को हुई थी। परीक्षा में कदाचार के आरोप लगे थे। जम्मू कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति का गठन किया था। आरोप थे कि आरोपी ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु की निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों एवं अन्य के साथ साजिश रची और उप-निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं।’’

यह भी पढ़ें :  BJP Internal Meeting: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक,हारी हुई सीटों पर बीजेपी करेगी चर्चा.. जानें पूरी खबर

JKSSB scam:  बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों से चयनित उम्मीदवारों का ‘‘असमान्य रूप से अधिक प्रतिशत’’ था।इसके अनुसार, ‘‘प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा बेंगलुरु की निजी कंपनी को सौंपे जाने में भी जेकेएसएसबी द्वारा कथित रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers