नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जेआरएफ श्रेणी के तहत अपने पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला शुरू कर दिया है। जेएनयू के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) उम्मीदवारों के लिए जेएनयू वेबसाइट पर दाखिले के लिए विंडो पांच जुलाई को खुली और चार अगस्त को बंद हो जाएगी।
जेआरएफ श्रेणी के तहत जेएनयू के पीएचडी पाठ्यक्रमों से संबंधित अन्य विवरणों के साथ दाखिला और पात्रता मानदंड का उल्लेख विश्वविद्यालय के ई-प्रॉस्पेक्टस में किया गया है।
भाषा रवि कांत माधव
माधव