रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

रोजगार मेला: प्रधानमंत्री 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 06:19 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 07:39 PM IST

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर रोजगार पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला देश के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केन्‍द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्‍य सरकारों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं।

देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न मंत्रालयों व विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा। इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय व विभाग शामिल हैं।

पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है। इसके अधिक रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तीकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है।

पीएमओ ने कहा, ‘‘नई नियुक्तियां अपने अभिनव विचारों और भूमिका से संबंधित दक्षताओं के साथ-साथ, राष्ट्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगी, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी।’’

नवनियुक्‍त युवाओं को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्‍यम से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने का अवसर भी मिलेगा। ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त व्‍यक्तियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र वैभव

वैभव