Jodhpur Live Suicide Video/Image Credit: IBC24
रंजन दवे, जोधपुर। Jodhpur Live Suicide Video: राजस्थान के जोधपुर में बलदेव नगर निवासी मुजाहिद ने शुक्रवार मुंबई में अपने घर से मां को वीडियो कॉल कर उसकी आँखों के सामने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर हर कोई हैरत में है कि आखिर उसने ऐसा कैसे कर दिया, जबकि वीडियो काल में माँ लगातार उससे मिन्नते कर रही। पैसे की व्यवस्था करने की बात कह रही, लेकिन युवक ने माँ की एक नहीं सुनी और फंदे पर लटक कर अपनी अपनी जान दे दी।
बताया जा रहा कि युवक आर्थिक रुप से परेशान था, इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मुजाहिद बताया जा रहा है। यह जोधपुर के मसूरिया बलदेवनगर गली नंबर 10 का निवासी था। फिलहाल यह मुंबई में रह रहा था और कल मुंबई से माँ को वीडियो कॉल करके जान दे दी। घटना के बाद परिजन शव लेने के लिए मुंबई के लिए रवाना हुए हैं।