प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के समक्ष सिख कैदियों के मामले को उठाएगी संयुक्त समिति

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के समक्ष सिख कैदियों के मामले को उठाएगी संयुक्त समिति

  •  
  • Publish Date - May 20, 2022 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अमृतसर, 19 मई (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा गठित एक संयुक्त समिति देश भर की विभिन्न जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष उठाएगी। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसके अलावा यह संयुक्त समिति कर्नाटक और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक करेगी और उनसे अपने-अपने राज्यों में सिख कैदियों की रिहाई पर तुरंत निर्णय लेने को कहेगी।

इस संयुक्त समिति के सदस्यों में एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, दमदमी टकसाल के मुखिया बाबा हरनाम सिंह खालसा आदि शामिल हैं।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश